Ranbir Kapoor लगभग चार साल में पहली बार पर्दे पर नजर आएंगे। और यह बिल्कुल अलग अवतार में होगा। रणबीर की आने वाली फिल्म Shamshera एक मसाला एक्शन एंटरटेनर है जिसमें उन्होंने 1800 के दशक में एक डकैत की भूमिका निभाई है। फिल्म में रणबीर के साथ वाणी कपूर और संजय दत्त भी आएंगे नज़र।
#ranbirkapoor #vanikapoor #shamshera #entertainmentnews